डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चिट्ठी लिखी है. कृपाशंकर सिंह ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में पढ़ाई-लिखाई के लिए मराठी भाषा का भी विकल्प दिया जाए. उनका तर्क है कि इससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को महाराष्ट्र में नौकरी पाने में आसानी होगी.
कृपाशंकर सिंह ने मांग की है कि सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्तर तक की पढ़ाई में मराठी को भी वैकल्पिक भाषा रखा जाए. उनके मुताबिक, अगर ऐसा किया जाता है तो महाराष्ट्र में आसानी से नौकरी मिल सकेगी. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र आने वाले बहुत सारे छात्रों को इस वजह से दिक्कत होती है कि उन्हें मराठी भाषा नहीं आती.
यह भी पढ़ें- UPSC Toppers से मोदी सरकार ने की मुलाकात, टॉपर श्रुति शर्मा ने बताया क्या हुई बात
'हर साल नौकरी की तलाश में महाराष्ट्र आते हैं छात्र'
अपनी चिट्ठी में कृपाशंकर सिंह ने लिखा है, 'मैं 50 सालों से महाराष्ट्र में रह रहा हूं और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से मेरा रिश्ता बना हुआ है. मैंने अपने इतने सालों के अनुभव में यह देखा है कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने वाले बहुत सारे छात्र अच्छी नौकरी की तलाश में महाराष्ट्र आते हैं.'
यह भी पढ़ें- UP Police ने खरगोश ढूंढने के लिए सात दिन तक चलाया सर्च ऑपरेशन, याद आ गई आजम खान की भैंस
कृपाशंकर आगे लिखते हैं, 'मैंने महसूस किया है कि जब छात्र महाराष्ट्र आते हैं तो मराठी भाषा की जानकारी न होने की वजह से उनकी कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार और निगमों की कई सारी नौकरियों में भी मराठी भाषा अनिवार्य होती है. ऐसे में मेरा अनुरोध है कि यूपी में मराठी भाषा का विकल्प दिया जाए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.