Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने शुरू की तैयारी, इन 144 सीटों के लिए बनाई खास रणनीति

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 06, 2022, 12:29 PM IST

Mission 2024

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में ऐसी 144 सीटों पर जीत के लिए विशेष रणनीति बनाई है जिनपर वह पिछले चुनाव में मामूली अंतर की वजह से हार गई थी.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी ने अभी से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज राजधानी नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर भाजपा एक अहम बैठक करने जा रही है. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगा. बताया जा रहा है कि आज होने वाली मीटिंग में भाजपा उन 144 लोकसभा सीटों को लेकर जीत की रणनीति बनाने जा रही है जिनपर वह पिछले लोकसभा चुनाव में बेहद मामूली अंतर से हार गई थी. 

सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने इन सीटों पर जीत के लिए काफी पहले से ही काम करना शुरू कर दिया था. सूत्रों के अनुसार, इन 144 सीटों को विभिन्न समूहों में बांटा गया था और प्रत्येक समूह का प्रमुख एक केंद्रीय मंत्री को नियुक्त किया गया था. मंत्रियों के एक और समूह को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के इन निर्वाचन क्षेत्रों के भीतर सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने तथा राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा गया था. उन्हें संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने का भी काम सौंपा गया था.

पढ़ें- मिशन 2024: नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच हुई क्या बातचीत?

बैठक में कौन-कौन करेगा शिरकत
भाजपा मुख्यालय में होने जा रही इस बैठक में पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. बैठक के दौरान मंत्री इन निर्वाचन क्षेत्रों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे. इन 144 लोकसभा सीटों की सूची में वे निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा दूसरे या तीसरे स्थान पर रही थी.

पढ़ें- Mission 2024: नीतीश कुमार का दावा, अबकी बार 50 पार नहीं कर पाएगी बीजेपी

सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है और चुनावी रूप से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति का विश्लेषण किया और 2024 के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदमों की पहचान की. सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने इन निर्वाचन क्षेत्रों पर एक विस्तृत खाका तैयार किया है, जिसमें धर्म, जाति, भौगोलिक क्षेत्र, मतदाताओं का झुकाव और इसके पीछे के कारणों की जानकारी शामिल है.

पढ़ें- Prakash Javadekar बोले- 2024 लोकसभा चुनाव की चिंता न करे विपक्ष, 2029 पर दे ध्यान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Narendra Modi Amit shah bjp 2024 lok sabha election