कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, UCC, मुफ्त में दूध, राशन और गैस सिलेंडर का वादा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2023, 11:39 AM IST

Karnataka BJP Manifesto

Karnataka BJP Manifesto: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में इसे रिलीज किया.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना मैनिफेस्टो 'प्रजा ध्वनि' जारी कर दिया है. बीजेपी ने वादा किया है कि फिर से सत्ता में आने पर वह यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को कर्नाटक में लागू करेगी. मेनिफेस्टो जारी करने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा सरीखे तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.

बीजेपी ने कहा है कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाएगी. इस कमेटी के सुझावों के आधार पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा. इसके अलावा, कर्नाटक अपार्टमेंट ओनरशिप ऐक्ट, 1972 में सुधार के लिए कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी बनाई जाएगी ताकि अपार्टमेंट में रहने वाले बेंगलुरुवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके. साथ ही, शिकायतों के निस्तारण को भी मॉडर्न बनाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: आधी आबादी बनाएगी पूरी सरकार, 112 सीटों पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के बड़े वादे
बीपीएल कैटगरी में आने वाले सभी परिवारों को 3 गैस सिलिंडर हर साल मुफ्त में दिए जाएंगे. इसमें से एक सिलेंडर युगादि, दूसरा गणेश चतुर्थी और तीसरा दीपावली के महीने में दिया जाएगा. पोषण योजना शुरू की जाएगी जिसके अंतर्गत बीपीएल परिवारों को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध और हर महीने पांच किलो श्री अन्न दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Karnataka BJP Karnataka Assembly Elections Karnataka Elections Karnataka Chunav