लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसी क्रम में पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. खबर है कि बीजेपी (BJP) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को रायबरेली (Raebareli) से लोकसभा उम्मीदवार बनाने जा रही है. पैगंबर पर की गई टिप्पणी की वजह से नूपुर शर्मा पिछले दो सालों से काफी विवादों में घिरी रही हैं. विवादों के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. ये निष्कासन अब जल्द ही खत्म होने वाला है. रायबरेली सीट की बात करें तो ये पारंपरिक तौर पर गांधी परिवार का गढ़ रहा है.
केजरीवाल के खिलाफ भी लड़ चुकी हैं चुनाव
नूपुर शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही चुकी हैं. नुपूर शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी की तरफ से छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- CAA Row: सीएए पर अमेरिका ने जताई चिंता, भारत ने दिखाया आईना
2004 से सोनिया गांधी रही हैं यहां से सांसद
रायबरेली हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है. इस सीट पर 2004 से सोनिया गांधी जीतती आ रही हैं. इस बार सोनिया गांधी यहां से नहीं उतरने का फैसला कर चुकी हैं. सोनिया गांधी राज्यसभा जा चुकी हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उनकी जगह रायबरेली से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतारा जाए.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.