Rajvir Diler: हाथरस में BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत, पार्टी ने काट दिया था टिकट

Written By रईश खान | Updated: Apr 24, 2024, 08:47 PM IST

BJP mp rajvir singh diler (file photo)

Rajvir Singh Diler Dies News: हाथरस से बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में राजवीर दिलेर की जगह अनूप वाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है. दिलेर की मौत बीजेपी के लिए बड़ी राजनीतिक क्षति है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर (Rajvir Singh Diler) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते थे. उनके पिता भी हाथरस सीट से सांसद रह चुके थे. हालांकि, बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया और अनूप वाल्मिकी को हाथरस से उम्मीदवार बनाया है.

राजवीर दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर हाथरस लोकसभा सीट से साल 1996 से 2004 तक लगातार चार बार सांसद रहे थे. उन्होंने 1996, 1998, 1999  और 2004 चुनाव जीता था. किशन लाल के बाद उनके बेटे राजवीर दिलेर बीजेपी की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी टिकट काटकर अनूप वाल्मिकी को मैदान में उतार दिया.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.