हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने बचे 3 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना और सिरसा से रोहताश जांगड़ा को मैदान में उतारा है. वहीं महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर कंवर सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तीसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है. आप सभी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं.'
हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के कुछ नेताओं के खुले तौर पर नाराजगी जताने के बीच पार्टी के नेता करण देव कंबोज ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को टिकट आवंटन प्रक्रिया में ज्यादा अधिकार नहीं दिए गए. पूर्व मंत्री कंबोज ने 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद पिछले सप्ताह प्रदेश इकाई के ओबीसी मोर्चा प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें- कैथल से आदित्य सुरजेवाला, पंचकूला से पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन... कांग्रेस ने जारी की 40 उम्मीदवारों की लिस्ट
उन्होंने दावा किया कि पार्टी टिकट पाने के हकदार कई नेताओं को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने दावा किया, ‘‘जब भाजपा ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया तो जमीनी स्तर पर पार्टी की पैठ बढ़ने लगी. लेकिन उम्मीदवारों का चयन करते समय मुख्यमंत्री को टिकट आवंटन में ज्यादा अधिकार नहीं दिए गए. कई सीटों पर हम जो बगावत देख रहे हैं, उसे रोका जा सकता था.’
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.