BJP Candidate List: एमपी-छत्तीसगढ़ के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, CM बघेल के खिलाफ बघेल को टिकट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 13, 2023, 10:33 AM IST

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Assembly Elections 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें महिलाएं को भी टिकट दिया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.  बीजेपी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इन दोनों प्रदेशों के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में 5-5 महिलाओं को भी टिकट दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं.

. s

बीजेपी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, झाबुआ से भानू भूरिया और छतरपुर से ललिता यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी ने छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से लखनलाल देवांगन और पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

देखें मध्य प्रदेश के कैंडिडेट्स की लिस्ट

गौरतलब है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में 16 अगस्त (बुधवार) को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें कमजोर सीटों पर विस्तार से चर्चा करने के बाद इन नामों को फाइनल किया गया था. बीजेपी मध्य प्रदेश में 125 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में 27 विधानसभा सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है, जिस पर बुधवार की बैठक में चर्चा हुई थी.

ये भी पढ़ें- 271 यात्रियों को लेकर हवा में उड़ रहा था विमान, अचानक पायलट की हो गई मौत

BJP ने 4 कैटेगरी में बांटी सीटें
ऐसे में यह स्पष्ट था कि आने वाले दिनों में पार्टी दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. दरअसल, भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना के आधार पर सीटों को A, B, C और D (चार कैटेगरी) में बांट रखा है. पार्टी ने ए और बी कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया है, जहां पार्टी के चुनाव जीतने की संभावना ज्यादा है या पार्टी फाइट में है. वहीं, सी और डी कैटेगरी में विधानसभा की उन सीटों को शामिल किया गया है, जहां भाजपा बहुत ही कम अंतर के साथ चुनाव जीती है या जहां कभी भी चुनाव जीत नहीं पाई है.

Tweet में छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों की लिस्ट

पार्टी सी और डी कैटेगरी में शामिल सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है और इन्हीं कमजोर सीटों पर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार करने के लिए बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की यह अहम बैठक बुलाई गई थी. जिसमें इन नामों को तय किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.