राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और एल मुरुगन को ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
रेल मंत्री वैष्णव को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया है. उन्हें राज्य के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के समर्थन से चुने जाने की संभावना है, जैसा कि 2019 में पहले कार्यकाल के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी के चुनाव के दौरान हुआ था.
मध्य प्रदेश से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरुगन के अलावा तीन और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. बीजेपी ने उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश में चार रिक्त सीटें हैं. जिनमें से संख्या बल के लिहाज से बीजेपी चार और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है.
बता दें कि अश्विनी वैष्णव 2019 में भी BJD के समर्थन से ही ओडिशा से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. बीजद अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अनुरोध के बाद वैष्णव को अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की थी. बीजद के पास राज्यसभा की सभी तीन रिक्त सीटों को जीतने के लिए आवश्यक संख्या है, लेकिन पटनायक ने दो सीटों के लिए पार्टी के दो उम्मीदवारों को नामांकित किया है, जबकि तीसरी सीट के लिए उम्मीदवारी पर सस्पेंस था.
बीजेपी ने रेल मंत्री को फिर से उम्मीदवार बनाकर सभी को चौंका दिया है. चूंकि ओडिशा विधानसभा में बीजेपी के केवल 22 विधायक हैं, इसलिए उसका उम्मीदवार अपने दम पर चुनाव नहीं जीत सकता. ओडिशा में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को कम से कम 37 वोटों की आवश्यकता होती है. इसलिए बीजेपी उम्मीदवार को बीजद के समर्थन की आवश्यकता होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.