Jharkhand Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी के राज्य प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार से, लोबिन हेम्ब्रोम बोरियो से, सीता सोरेन जामताड़ा से, पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से, गीता बालमुचू चाईबासा से, गीता कोड़ा जगनाथपुर से और मीरा पोटका से मुंडा से चुनाव लड़ेंगे.
देखें पूरी लिस्ट
पहली लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 12 महिलाओं को जगह दी है. लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर और सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट दिया है. उल्लेखनीय है कि 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें -Jharkhand Assembly Election 2024: इंडिया ब्लॉक में हुआ समझौता? Hemant Soren ने दिया है ये सीट शेयरिंग फॉर्मूला
दो चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. आपको बता दें NDA ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला बता दिया था. भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, AJSU 10 सीटों पर, जबकि JD(U) दो सीटों पर और LJP (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.