हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने सबसे हॉट सीट माने जाने वाले जुलाना सीट से कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से महिला पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है. वहीं पार्टी ने दो मुस्लिम चेहरों पर भी भरोसा जताया है.
बीजेपी ने इससे पहले 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट में 21 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की 90 में से 88 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. दो सीटों पर अभी ऐलान बाकी है.
2 मुस्लिम चेहरों पर खेला दांव
बीजेपी की ओर से जारी सूची में दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट देने की घोषणा की गई है. पार्टी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा सिरसा के डबवाली विधानसभा सीट से पार्टी ने सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना को उम्मीदवार बनाया है. यहां से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दिग्विजय चौटाला चुनावी मैदान में हैं. यह चौटाला परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. दिग्विजय JJP के महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई हैं.
बीजेपी ने किसे कहां से दिया टिकट
- जुलाना- कैप्टन योगेश बैरागी
- नारायणगढ़- पवन सैनी
- पेहोवा- जय भगवान शर्मी (डीडी शर्मा)
- पुंडरी- सतपाल जाम्बा
- असंध- योगेंद्र राणा
- गनौर- देवेंद्र कौशिक
- राई- श्रीमती कृष्णा गहलावत
- बरोदा- प्रदीप सांगवान
- नरवाना (एससी)- कृष्ण कुमार बेदी
- डबवाली- सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना
- ऐलनाबाद- अमीर चंद मेहता
- रोहतक- मनीष ग्रोवर
- नारनौल- ओम प्रकाश यादव
- बावल (SC)- डॉ. कृष्ण कुमार
- पटौदी (SC)- विमला चौधरी
- नूंह- संजय सिंह
- फिरोजपुर झिरका- नसीम अहमद
- पुन्हाना- ऐजाज खान
- हथीन- मनोज रावत
- होडल (SC) हरिंदर सिंह रामरतन
- बड़खल- धनेश अदलखा
यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा पर भड़कीं बबीता फोगाट, 'परिवार में फूट डालने में कामयाब हो गए'
बीजेपी ने बुधवार को जारी अपनी पहली सूची में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं करनाल से मौजूदा विधायक नायब सिंह सैनी को कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से मैदान में उतारा गया है. भाजपा की नजर हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर है, लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस राज्य में सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.