'स्वाति BJP का मोहरा' आतिशी का आरोप, Swati Maliwal बोलीं- कल के आए नेता बताएंगे

Written By रईश खान | Updated: May 17, 2024, 10:14 PM IST

Atishi and Swati Maliwal

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर स्वाति मालीवाल ने ये साजिश रची.

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने स्वाति मालीवाल को बीजेपी की साजिश का मोहरा बताया है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर स्वाति ने झूठे आरोप लगाए हैं. बीजेपी का इरादा अरविंद केजरीवाल को फंसाने का था, लेकिन उस वक्त सीएम घर पर नहीं थे. इसलिए उन्हें बचा लिया गया.

आतिशी ने कहा, 'स्वाति मालीवाल जब सीएम आवास पहुंची तो उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पर जोर दिया, उनके पीएम बिभव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यस्त हैं तो स्वाति ने चीखना शुरू कर दिया और अंदर दाखिल होने की कोशिश की. 

'बीजेपी ने केजरीवाल को फंसाने की रची साजिश'
आतिशी ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट में उन्होंने स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया. आतिशी ने कहा इस साजिश के दौरान अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं थे, इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए. 

आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सच्चाई बाहर आई है. स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत और दर्ज FIR में कहा कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट हुई, उन्हें मुक्के मारे गए, उनके सिर पर चोट लगी, उनकी शर्ट के बटन फटे, लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

'वीडियो में धकमी देती दिख रहीं स्वाति मालीवाल'
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि वो दर्द से कराह रही थी. पुलिस को बार बार कॉल किया गया है. लेकिन आतिशी ने कहा कि वीडियो में स्वाति मालीवाल बिलकुल ठीक बैठी हुई हैं. वो सिक्योरिटी के लोगों को धमका रही हैं. विभव कुमार को धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे हुए नहीं है. वीडियो में सिर्फ उनकी धमकी दिखाई दे रही है. आतिशी ने कहा कि आज के इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि स्वाति मालीवाल के लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

आतिशी ने बताया कि विभव कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज की और उस शिकायत में उन्होंने 13 मई को हुई पूरी घटना के बारे में बताया है. 

आतिशी ने बताया कि विभव कुमार की दी गई कंप्लेंट के मुताबिक, 13 मई को बिना किसी अपॉइंटमेंट के स्वाति मालीवाल सीएम आवास पहुंच गईं. उन्हें जब सिक्योरिटी ने रोका तो उन्होंने झूठ कहा कि उनका मुख्यमंत्री के साथ अपॉइंटमेंट है. जब क्रॉस चेक किया गया तो उन्हें रोका गया. उसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस वालों को धमकाया कि "मैं राज्यसभा सांसद हूं. मेरे पास अधिकार हैं, तुम्हारी नौकरी लेने का. वह सिक्योरिटी से झगड़ा कर सीएम रेजिडेंस के अंदर घुस गईं. सिक्योरिटी में उन्हे वेटिंग रूम में बैठाया.

आतिशी ने बताया कि वेटिंग रूम में सिक्योरिटी गार्ड से जोर जबरदस्ती करने के बाद वह सीएम आवास के मेन ड्राइंग रूम में घुस गई और वहां बैठ गई. वहां उन्होंने सिक्योरिटी से कहा कि सीएम को अभी बुलाओ, मुझे उनसे अभी मिलना है. आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया कि वो राज्यसभा सांसद हैं, क्या उन्हें सीएम से मिलने का प्रोटोकॉल नहीं पता है.

AAP ने बताया कि यह बीजेपी का पूरी तरीके से एक षड्यंत्र था, इसलिए सुबह-सुबह स्वाति मालीवाल को भेजा गया था ताकि मुख्यमंत्री को फंसाया जा सके. स्वाति मालीवाल पुलिस थाने गई. जब पुलिस ने उन्हें एमएलसी करवाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इसके 3 दिन बाद बीजेपी का एक नया झूठ अब सामने आया है.

स्वाति मालीवाल ने दिया जवाब
स्वाति मालीवाल ने इसका जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!'

(PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.