'कट, कमीशन और करप्शन, शराब घोटाले में शिक्षा मंत्री', सिसोदिया के इस्तीफे के बाद बीजेपी का तंज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 28, 2023, 09:59 PM IST

Ravi Shankar Prasad attack aap

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता था कि 'कट और कमीशन' केवल एक राजनीतिक दल की विरासत है.

डीएनए हिंदी:  दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी ने AAP और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.  भाजपा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) को 'कट, कमीशन और भ्रष्टाचार' की पार्टी करार दिया. बीजेपी ने कहा कि मनीष सिसोदिया दुनिया का एकमात्र शिक्षा मंत्री हैं, जो शराब घोटाले में शामिल होंगे. यह प्रकरण आंख खोलने और चौंकाने वाला है.

डिप्टी सीएम सिसोदिया को सीबीआई ने 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में रविवार शाम को गिरफ्तार किया था. वहीं, सत्येंद्र जैन पिछले साल मई से मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. दोनों मंत्रियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों ने 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के ध्वजवाहक' होने का दावा किया था, उन्होंने ऐसा शासन सुनिश्चित किया जिससे दिल्ली में शराब पीने वालों की संख्या बढ़े.

ये भी पढ़ें- 'पिता की सीख और शायराना अंदाज', मनीष सिसोदिया ने कुछ इस तरह लिखा 3 पन्नों का इस्तीफा

AAP नेताओं को पहले ही दे देना चाहिए था इस्तीफा
किसी पार्टी का नाम लिए बिना रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें लगता था कि "कट और कमीशन" केवल एक राजनीतिक दल की विरासत है. प्रसाद ने कहा, "लेकिन आज मैं कहना चाहूंगा कि "थ्री सी" यानी "कट, कमीशन और करप्शन" केजरीवाल की पार्टी के लिए भी लागू होता है. उन्होंने कहा कि आप नेताओं ने अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. जैन और सिसोदिया को उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए था जब उनके खिलाफ आरोप सामने आए थे.

दिल्ली में शराब घोटाला मामले को 'भ्रष्टाचार का तय 'टेक्स्ट बुक केस' करार देते हुए रविशंकर ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को देश के हर कोने में उठाएगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक को कोई छूट देने से इनकार कर दिया. प्रसाद ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से सिसोदिया की याचिका के गुण-दोष को इंगित करता है कि शीर्ष अदालत ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया." 

ये भी पढ़ें- क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी में है केजरीवाल की साजिश? जानें अलका लांबा ने क्यूं लगाया आरोप

सुप्रीम कोर्ट का जमानत याचिका पर विचार से इंकार
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया. सिसोदिया वर्तमान में सीबीआई की हिरासत में हैं. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं.’ पीठ ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि घटना दिल्ली में हुई है, सिसोदिया सीधे शीर्ष अदालत में नहीं आ सकते हैं. पीठ ने कहा कि उनके पास संबंधित निचली अदालत के साथ-साथ दिल्ली उच्च न्यायालय के पास जाने के भी उपाय हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Manish Sisodia AAP vs BJP Ravishankar Prasad Arvind Kejriwal