काली भेड़ें, लाल बकरियां, सूअर और भैसें... , कर्नाटक Politics में काले जादू की एंट्री

Written By सुमित तिवारी | Updated: May 31, 2024, 11:49 PM IST

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने केरल में कांग्रेस विरोधियों द्वारा 'शत्रु भैरवी यज्ञ' कराए जाने का दावा किया है. उनका कहना है कि 'ये सब हमारी सरकार गिराने के लिए किया जा रहा है.'

देश में लोकसभा चुनाव के लिए कल (1जून) को आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. दूसरी तरफ कर्नाटक में जादू-टोना की पॉलिटिक्स चल रही है. दरअअसल कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का कहना है कि विरोधी हमारी सरकार गिराने के लिए 'काले जादू' का सहारा ले रहे हैं. उन्होनें कहा केरल में कांग्रेस विरोधियों द्वारा 'शत्रु भैरवी यज्ञ' किया जा रहा है, और कई पशुओं की बलि दी जा रही है. 

यहां तक कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि केरल में ये 'शत्रु भैरवी यज्ञ'  राजराजेश्वरी मंदिर में हो रहा है. लेकिन इस खुलकर न बोलते हुए उन्होंने ये साफ नहीं किया ये यज्ञ कर कौन रहा है.  शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि इस यज्ञ के लिए बाहर से तांत्रिक बुलाए गए है. 

शिवकुमार ने आरोप लगाया कि 'काला जादू करने के लिए तांत्रिकों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ अघोरी भी अनुष्ठान में शामिल हैं. उनके मुताबिक केरल के राजेश्वरी मंदिर के पास शत्रु भैरवी यज्ञ के लिए पंचबलि की सामग्री अर्पित की गई है. इसमें 21 लाल बकरे, 3 भैंसें, 21 काली भेड़ें और 5 सूअर इकट्ठे किए गए हैं. इन सब की यहां पर बलि दी जाएगी.'

 


यह भी पढ़ें: खरगे ने किया इंडिया अलायंस की जीत का दावा, PM पद के दावेदार का भी नाम बताया

 


डीके शिवकुमार दावा कर रहे हैं कि उनके और सीएम सिद्दारमैय्या के खिलाफ ये साजिश हो रही है. हालांकि वो ये भी कह रहे हैं कि इस तरह के अनुष्ठानों के बुरे असर से बचने के लिए उन्होंने काला धागा पहन लिया है. चुनाव प्रचार के दौरान वो काला धागा पहने हुए देखे भी गए है.

डीके शिवकुमार के मुताबिक इस अनुष्ठान में शामिल लोगों ने ही उन्हें ये जानकारी दी है. इस अनुष्ठान के बारे में हमने एक्सपर्ट्स से भी बात की. हम ये जानना चाहते थे कि ये किस तरह का अनुष्ठान है और डीके शिवकुमार इस अनुष्ठान से इतने घबराए हुए क्यों हैं. हमारी बातचीत पंडित प्रणय शर्मा से हुई


यह भी पढ़ें: प्रज्वल रेवन्ना 6 दिन की पुलिस हिरासत में, अब मोबाइल की तलाश में जुटी SIT   


राजराजेश्वरी मंदिर ट्रस्ट ने डीके शिवकुमार के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. ट्रस्ट का साफ कहना है कि मंदिर या उसके आसपास जानवरों की बलि देने जैसी कोई प्रथा नहीं निभाई जाती है. मंदिर ट्रस्ट ने आरोप लगाया है कि डीके शिवकुमार राजा राजेश्वरी मंदिर को बदनाम कर रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.