BMC के फायर ब्रिगेड में भर्ती के लिए 19 फीट की ऊंचाई से करा दी जंप, फिजिकल टेस्ट में 147 हुए घायल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 25, 2023, 10:58 AM IST

BMC

BMC Fire Brigade Recruitment: बीएमसी के फायर ब्रिगेड में भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान सैकड़ों उम्मीदवार घायल हो गए.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की महानगर पालिका यानी BMC देश के सबसे अमीर नगर निकायों में शुमार है. बीएमसी के फायर ब्रिगेड विभाग में भर्ती निकली है. फायर ब्रिगेड की इस भर्ती के लिए हुए फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 19 फीट की ऊंचाई से कुदवाया गया. इतनी ऊंचाई से कूदने की वजह से 147 उम्मीदवार घायल हो गए. पांच अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिनको गंभीर चोट आ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनके अलावा, दर्जनों उम्मीदवार ऐसे भी थे जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद वे घर चले गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, BMC के फायर ब्रिगेड विभाग में कुल 910 पदों पर भर्ती निकली है. इसका फिजिकल टेस्ट दहिसर के एक मैदान में आयोजित किया गया. फिजिकल टेस्ट देने के लिए 7,532 उम्मीदवार पहुंचे. फिजिकल टेस्ट में 19 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से कूदना था. इस जंप के चक्कर में 147 उम्मीदवारों को चोट लगी जिसमें से कुल 5 उम्मीदवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- PM मोदी को 'गुजरात का कसाई' कहने वाले बिलावल भुट्टो को भारत ने भेजा न्योता

BMC ने अपने बचाव में दी सफाई
अस्पताल ले जाने पर पता चला कि इन पांच उम्मीदवारों की हड्डियां टूट गई हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए BMC ने बताया कि इन पांच घायलों के अलावा बाकी अभ्यर्थियों को प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. बीएमसी का कहना है कि भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान कोई लापरवाही नहीं बरती गई और सारे नियमों का भी अच्छे से पालन किया गया था.

यह भी पढ़ें- BJP से बोले डीके शिवकुमार, विधानसभा को तुमने अपवित्र किया, गोमूत्र और डेटॉल से धुलवाऊंगा

हालांकि, बीएमसी ने यह भी स्वीकार किया है कि ज्यादातर अभ्यर्थियों को इतनी ऊंचाई से कूदने की वजह से ही चोट आई है. उन्होंने यह भी बताया है कि 19 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से किसी को भी जमीन पर नहीं बल्कि जंपिंग शीट पर कूदना था. यह जंपिंग शीट दमकलकर्मी पकड़कर खड़े रहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.