डीएनए हिंदीः यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम जारी करेगा. बोर्ड के सचिव के मुताबिक इस बार पुरानी परंपरा के मुताबिक यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किए जाएगा. पिछले कुछ वर्षों से प्रयागराज के बजाय लखनऊ से रिजल्ट घोषित हो रहा था.
10वीं का रिजल्ट पहले होगा जारी
दोपहर 2:00 बजे सबसे पहले हाईस्कूल का रिजल्ट (UP Board 10th Result 2022) घोषित होगा. इसके 2 घंटे बाद यानी शाम 4:00 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट (UP Board Result 12th 2022) घोषित किया जाएगा. इस साल हुई यूपी बोर्ड 2022 की 10वीं-12वीं की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे थे.
यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme Protest: क्या प्राइवेट एजेंसी करेगी सेना के जवानों की भर्ती?
इन वेबसाइट पर चेक कीजिए अपना रिजल्ट
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.upmsp.edu.in
रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
- ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.
- 'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब आपका उत्तर प्रदेश बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.