UP Board 12th result 2022: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 18, 2022, 05:33 PM IST

इस साल इण्टरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 22,50,742 कैंडिडेट उपस्थित हुए.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board of Secondary Education) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

साल 2019 और 2020 के मुकाबले इस बार पासिंग परसेंटेज में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. बता दें यूपी बोर्ड 12वीं का पासिंग परसेंटेज 85.33 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कों का पासिंग परसेंटेज 81.21 प्रतिशत, जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंचेज 90.15 प्रतिशत रहा है. इस साल इण्टरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 22,50,742 कैंडिडेट उपस्थित हुए. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

ये भी पढ़ें- Cost Inflation Index: यह कैसे काम करता है और कैसे टैक्स बचाने में मददगार है

UPMSP Result 2022: SMS से ऐसे करें चेक
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 
इसके लिए उन्हें UP12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. 
इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही आ जाएगा.
 

ये भी पढ़ें- 30 सेकंड में मिल रहा Whatsapp पर लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

UP Board UP Board Result UP Board Result 2022 up board 12th result 2022 upmsp result 2022