UP Board 10th 12th Result 2022: वेबसाइट हो जाए क्रैश या इंटरनेट ना करें काम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 18, 2022, 11:31 AM IST

सर्वर डाउन होने या इंटरनेट न चलने की स्थिति में यूपी बोर्ड रिजल्ट फोन पर एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board of Secondary Education) अगले कुछ ही घंटों में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. बोर्ड की तरफ से इसकी घोषणा कर दी है. 10वीं का परिणाम दोपहर दो बजे और 12वीं का परिणाम शाम चार बजे घोषित किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके अलावा खास बात यह है कि आधिकारिक वेबसाइट के काम नहीं करने पर छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

हालांकि सर्वर डाउन होने या इंटरनेट न चलने की स्थिति में यूपी बोर्ड रिजल्ट फोन पर एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब

UPMSP Result 2022: SMS से ऐसे करें चेक
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Agneepath Protest बिहार में ही क्यों हो रहा है? जानिए सेनाओं में किस राज्य के कितने जवान करते हैं काम

गौरतलब है कि इस वक्त सभी की निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई हैं. करीब 48 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस साल ​कुल 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हुआ था. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 25,25,007 कैंडिडेट उपस्थित हुए तो वहीं, इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 उम्‍मीदवार रजिस्‍टर हुए थे. इनमें से 22,50,742 परीक्षार्थी परीक्षा दी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड 15 जून को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा. हालांकि, बोर्ड की तरफ आज नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

UP Board UP Board Result UP Board Result 2022 up board 10th result 2022 up board 12th result 2022 upmsp result 2022