केरल में नौका रेस के दौरान नाव पलटी, 25 महिलाओं के डूबने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 03, 2023, 08:11 PM IST

Kerala Boat Capsizes

Kerala Boat Capsizes: इससे पहले भी मलप्पुरम जिले में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई थी. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी.

डीएनए हिंदी: केरल के अलाप्पुझा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार को नौका दौड़ के दौरान एक नाव पलट गई. इस नाव में 25 महिलाएं सवार थीं. प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और अन्य सभी नौका दौड़ को फिलहाल रोक दिया गया है. फिलहाल इस हादसे के बारे में ज्यादा अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले भी अलाप्पुझा जिले में यात्रियो से भरी एक नाव पलट गई थी. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी. नौका पर करीब 40 यात्री सवार थे. जिनमें से अब मृतकों में ज्यादातर बच्चे थे. मई के पहले हफ्ते में मलप्पुरम में पर्यटकों से भरी नाव एक नाव डूब गई थी. रात में हुए इस हादसे के बाद भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई थी.

ये भी पढ़ें- Land for Job Scam: लालू के परिवार की बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी-तेजस्वी समेत कई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल  

केंद्र सरकार ने दिया था 2 लाख मुआवजा 
इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी ने समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया था. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. अनुग्रह राशि के तौर पर PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.