दिल्ली में 10 से ज्यादा अस्पतालों को मिली बम की धमकी, ईमेल से ही दी चेतावनी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 12, 2024, 09:21 PM IST

दिल्ली के दादा देव अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी समेत लगभग 10 अस्पतालों को बम से उड़ाए जाने की धमकी वाला ईमेल मिला है. सभी अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

राजधानी दिल्ली को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला है. इस बार दिल्ली के लगभग 10 सरकारी अस्पतालों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली है. रविवार दोपहर को दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अब दिल्ली के डाबरी इलाके में बने दादा देव अस्पताल समेत लगभग 10 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए सभी अस्पतालों को दी गई है.

धमकी भरे मेल में लिखा था, "मैने आपकी बिल्डिंग के अंदर Explosive devices रखा है जो कुछ घंटों में फटेगा. ये कोई धमकी नहीं है आपके पास बस कुछ समय है बम को तलाशने के लिए वरना बिल्डिंग में मौजूद निर्दोष लोगों का खून आपके हांथो में होगा."

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
ईमेल की जानकारी मिलते ही दोनों ही अस्पतालों में पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है. पुलिस के साथ बम निरोधक टीमें (बीडीटी) भी अस्पताल में मौजूद हैं. लोगों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही अस्पताल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.


ये भी पढ़ें-'हम साल के 365 दिन पूजते हैं मां को' Mothers Day पर रैली में मां Heeraben का पोट्रेट मिला गिफ्ट तो खुश हुए PM Modi


पहले भी मिला था धमकी भरा ईमेल
आपको बता दें कि पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था. हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी बम नहीं मिला था. 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था. जानकारी में पता चला था कि इसके लिए अपराधियों ने एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया था. यह सर्विस यूजर्स की अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करती है. ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन किया था. पुलिस डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची. बाद में पता चला कि वह धमकी भरा ईमेल फर्जी था.  

अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अभी पुलिस के कोई सुराग नहीं मिला है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Bomb Email bomb threat to delhi hospital delhi crme news delhi news breaking news Todays News