दरभंगा से दिल्ली आ रहे SpiceJet के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर आई कॉल

Written By रईश खान | Updated: Jan 24, 2024, 11:36 PM IST

SpiceJet Flight (Representational photo)

Bomb Threat in SpiceJet Flight:बिहार के दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले SpiceJet के विमान SG-8496 में बम होने की सूचना मिली. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के कंट्रोल रूम में बुधवार देर शाम आए एक फोन कॉल से हड़ंकप मच गया. कॉल पर बिहार के दरभंगा से आ रहे स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. हालांकि, विमान की जांच की गई तो कॉल फर्जी पाई गई.

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी के रिजर्वेशन ऑफिस में फोन कॉल पर दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान SG-8496 बम होने की सूचना दी गई. यह फ्लाइट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी. इस कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया. शाम 6 बजे विमान ने एयरपोर्ट पर लैंड किया और उसे तुरंत एक अलग खाली जगह पर ले जाया गया. 

ये भी पढ़ें- 'अगर मेरा ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाता तो मैं नहीं बच पाती', कार हादसे पर बोलीं ममता बनर्जी  

स्पाइसजेट प्रवक्ता के प्रवक्ता ने कहा कि विमान से यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही हैं. प्रारंभिक जांच में कॉल फर्जी पाई गई है.

हालांकि, बम से उड़ाने का फर्जी कॉल पहली बार नहीं आया है. इससे पहले नवंबर 2023 में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी. मेल में लिखा था कि 24 घंटे के अंदर पूरे एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. मेल करने वाले ने बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर देने की मांग रखी थीईमेल में आगे कहा था कि यह राशि नहीं दी गई तो अंजाम बुरा होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.