स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मंच पर बैठे थे बिहार के CM, अचानक घेरा तोड़कर घुस गया दूसरा 'नीतीश कुमार'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 15, 2023, 02:07 PM IST

Nitish Kumar

Nitish Kumar Security: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में उस वक्त एक चूक हो गई जब वह पटना में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

डीएनए हिंदी: देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना में ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे थे. वह मंच पर मौजूद थे उसी वक्त एक शख्स अपनी फरियाद लेकर सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर दाखिल हो गया. समय रहते ही सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया. इसमें रोचक बात यह है कि पकड़े गए शख्स का नाम भी नीतीश कुमार ही है. पकड़े गए युवक ने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार से अपनी बात कहना चाहता था.

पकड़े गए नीतीश कुमार (26) ने बताया कि उनके पिता बिहार सैन्य पुलिस (BMP) के जवान थे. कुछ साल पहले ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई. अब नीतीश कुमार की मांग है कि उन्हें अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए. यही मांग लेकर वह सीएम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर अपनी बात रखना चाह रहे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय नागरिक बन गए अक्षय कुमार, स्वतंत्रता दिवस पर दिखाई सर्टिफिकेट की तस्वीर

मंच की ओर दौड़ पड़ा था युवक
बताया गया कि जिस वक्त यह शख्स हाथ में पोस्टर लेकर कूद पड़ा उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और मंच तक नहीं जाने दिया. नीतीश कुमार ने बताया कि वह मुंगेर का रहने वाला है और उसके दिवंगत पिता का नाम राजेश्वर पासवान था.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में मची भारी तबाही, 54 की मौत, रेल लाइन के नीचे से बह गई जमीन

नीतीश ने यह भी कहा कि उसकी कोशिश सिर्फ इतनी थी कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल सके और अपनी बात रख सके. नीतीश का तर्क है कि उसके पिता की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है ऐसे में उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.