Ahmedabad Hospital Fire: अहमदाबाद के अस्पताल में भीषण आग, 100 पेशेंट्स निकाले गए, गृहमंत्री ने लिया अपडेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2023, 10:04 AM IST

Ahmedabad hospital fire

Gujarat Hospital Fire: अहमदाबाद के एक अस्पताल में लगी भीषण आग के बाद अफरा-तफरी के हालात बन गए हैं. अब तक 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया है. इस घटना के सामने आते ही गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम से फोन पर अपडेट लिया है. 

डीएनए हिंदी: अहमदाबाद के निजी अस्पताल (Ahmedabad Hospital Fire) के बेसमेंट में आग लग गई. रविवार की सुबह हई इस घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गई. आग की जानकारी मिलते ही एहतियात के तौर पर 100 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाला गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान अस्पताल में लगी आग अब नियंत्रण में है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर सीएम भूपेंद्र पटेल से टेलीफोन पर अपडेट लिया है. फिलहाल बेसमेंट से धुआं निकल रहा है लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है. अस्पताल का संचालन एक ट्रस्ट की ओर से किया जाता है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. 

गृहमंत्री ने की गुजरात के सीएम से अस्पताल 
अहमदाबाद के राजस्थान अस्पताल में आग की घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर सीएम भूपेंद्र पटेल से जानकारी ली है. बताया जा रहा है कि अस्पताल शहर के मुख्य इलाके में है और यहां आग लगने की घटना काफी गंभीर है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है. बेसमेंट में आग सुबह 4.30 बजे के करीब लगी थी जिसे बुझाने में काफी वक्त लगा. 9.30 बजे तक धुआं निकल रहा था और दमकल विभाग की कई गाड़ियां बेसमेंट में मौजूद थीं. 

यह भी पढ़ें: केरल में बिहार की 5 साल की बच्ची से दरिंदगी, रेप के बाद गला रेतकर बेरहमी से की हत्या   

पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया, 'दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है. करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है.' अस्पताल का संचालन एक ट्रस्ट की ओर से होता है और यहां बड़ी संख्या में मरीज दूसरे शहरों से भी इलाज के लिए पहुंचते हैं. शहर के बड़े अस्पताल में आग लगने की घटना अस्पताल मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल तो जरूर खड़ा करती है.

यह भी पढ़ें: दो परिवारों का था झगड़ा, हाई कोर्ट ने कहा- 400 पेड़ लगाकर खत्म करें निगेटिव एनर्जी

आग बुझाने के लिए जुटीं फायर ब्रिगेड की 31 गाड़ियां 
पुलिस विभाग ने बताया कि अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं. 31 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं और किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है. स्थिति नियंत्रण में आने के बाद इसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अनुमान जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.