पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी. इस प्रकरण को लेकर खूब बयानबाजियां हुई हैं. इसी क्रम में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की ओर से भी बयान जारी किया गया है. बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने नाम लिए बिना ही कहा है कि 'कोई भी शख्स भले वो बाहुबली, धर्मगुरु, या नेता हो. यदि उसके बयान से विवाद पैदा होता है तो सरकार को उसे सुरक्षा नहीं प्रदान करनी चाहिए. आज कल ये एक नया ट्रेंड हो गया है कि किसी बड़े शख्स को गाली दो, किसी इंटरनेशनल अपराधी को गाली दो फिर सुरक्षा की मांग करो.'
क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि लॉरेंस गैंग से मिली धमकी के बाद पुर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. दरअसल बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद पप्पू यादव की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा गया कि सरकार उन्हें सहयोग करे तो वो 24 घंटे के भीतर लॉरेंस के पूरे गिरोह को खत्म कर देंगे. उनके इस बयान के बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी भरे कॉल्स आने लगे थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर, सबसे ज्यादा जहांगीरपुरी में 397 पर पहुंचा AQI
'बड़े बाहुबली हैं, वजन 3-4 क्विंटल है'
इस संदर्भ में बोलते हुए बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि बिहार में एक बाहुबली हैं, हर मुद्दे पर उनका बयान आता है, अब वो सुरक्षा मांग रहे हैं, वो बड़े बाहुबली हैं, उनका वजन 3-4 क्विंटल है. अब वो सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, स्टेटमेंट क्यों दिए, स्टेटमेंट दिए बगैर काम नहीं चल पाता है, अब दिया है स्टेटमेंट तो इसे झेलिए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.