चार्जशीट में आरोप, बृजभूषण ने प्रोटीन और इलाज के बदले रखी ये शर्त

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 17, 2023, 08:14 AM IST

Brij Bhushan Singh

Brij Bhushan Singh Case: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट में हर दिन नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं और उनके खिलाफ लगे गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व चेयरमैन बृजभूषण शरण के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. इस चार्जशीट से हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी चार्जशीट में कहा गया है कि बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न किया है और उनके खिलाफ आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि चार्जशीट में लिखा गया है कि बृजभूषण सिंह ने एक महिला पहलवान से कहा था कि वह उसके इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे, इसके बदले में पहलवान को उनके साथ यौन संबंध बनाना होगा. जांच के दौरान पूछताछ में महिला पहलवान ने ये आरोप लगाए हैं.

यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ 1,600 पन्नों की चार्जशीट राउज़ एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश की गई है, जहां मामले की सुनवाई हो रही है. इसमें सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दी गई शिकायतकर्ता की गवाही शामिल है, जो परेशान करने वाली घटनाओं पर प्रकाश डालती है. शिकायतकर्ता ने अपने बयान में आपबीती बताई है. .शिकायतकर्ताओं में से एक, जिसे आरोपपत्र में "पहलवान नंबर 2" कहा गया है, ने खुलासा किया कि फाइनल में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटने पर बृजभूषण सिंह ने उसे अशोक रोड पर डब्ल्यूएफआई कार्यालय में बुलाया.

यह भी पढ़ें- यमुना का जलस्तर घटा तो खुल गए दिल्ली के ये रास्ते, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

बृजभूषण के खिलाफ गंभीर आरोप
महिला पहलवान ने दावा किया कि बृजभूषण सिंह ने कुश्ती से संबंधित चोट के इलाज के लिए पैसे देने की बात तो मान ली लेकिन यौन संबंध बनाने की शर्त लगा दी. हालांकि, पहलवान ने शर्त मानने से इनकार कर दिया. एक अन्य शिकायतकर्ता, जिसकी पहचान आरोपपत्र में "पहलवान नंबर 6" के रूप में की गई है, ने बृजभूषण पर प्रोटीन की खुराक देने के बदले यौन संबंध बनाने का प्रस्‍ताव रखने का आरोप लगाया.

शिकायतकर्ताओं ने अपनी गवाही में आगे कहा कि बृजभूषण और उनके करीबी सहयोगियों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दौरों पर उनके साथ विभिन्न तरीकों से यौन शोषण किया. इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि बृजभूषण सिंह बार-बार कारण बताओ नोटिस जारी करके धमकियां देते थे और उन्हें बात मानने के लिए मजबूर करते थे. बृजभूषण ने 6 मई, 2023 को एनपीएल किंग्सवे कैंप में जांच के दौरान अपने आधिकारिक आवास, जहां डब्ल्यूएफआई कार्यालय था, में महिला पहलवानों से अकेले मिलने को कहा था लेकिन उन्‍होंने सख्ती से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें- मोदी योगी से करते थे नफरत, अचानक NDA में कैसे शामिल हुए राजभर? जानिए इनसाइड स्टोरी

शिकायतकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों के दौरान कोई अनुचित व्यवहार नहीं हुआ क्योंकि पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों द्वारा व्यापक निगरानी की गई थी. उन्‍होंने अपनी गवाही में ओलंपिक पदक विजेता एम.सी. मैरी कॉम की अध्यक्षता में सरकार द्वारा नियुक्त छह सदस्यीय निरीक्षण समिति द्वारा की गई जांच की निष्पक्षता के बारे में भी चिंता जताई. पहलवानों के अनुसार, समिति के सदस्यों ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायतों को खारिज कर दिया और शिकायतकर्ताओं पर ही बृजभूषण के 'निर्दोष' इशारों और व्यवहार के पीछे के उनके इरादे को गलत समझने का आरोप लगाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

wfi brij bhushan singh wrestlers protest