Bihar Board Exam 2023: 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 08, 2023, 05:26 PM IST

बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के बाद 10वीं कक्षा एडमिट कार्ड जारी किया गया. अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड

डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के बाद 10वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्कूल प्रधानाचार्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स भी अपने स्कूलों के कोड के साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं बिहार बोर्ड की 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी घोषति कर दी गई है. बिहार बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से तीन दिन 22 जनवरी तक होगी. 


ऐसे डाउनलोड करें बिहार एडमिट कार्ड

-बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
-अब कक्षा 10वीं की एडमिट कार्ड वाले लिंक पर जाए. 
-यहां स्कूल का कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और छात्र की जन्मतिथि डालें
-अब क्लिक करते ही एडमिट कार्ड आ जाएगा. 
-अब आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंट आउट ले सकते हैं. 
-डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें.

दो शिफ्ट होगी दसवीं की परीक्षाएं

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दोनों शिफ्ट में होगी. सबसे पहले एग्जाम मैथ्स का होगा. इसके बाद दोनों पालियों में ऑप्शनल विषयों के साथ समाप्त होगी. सुबह की शिफ्ट सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं परीक्षा के आखिरी दिन शाम की शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.