Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं. इसी के चलते BSF ने 11 बांग्लादेशी नागरिको को हिरासत में लिया है. ये सभी लोग चोरी से भारत की सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे.
BSF ने दी जानकारी
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 'हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिको से पूछताछ की जा रही है. इस सभी लोगों के खिलाफ विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा.' पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भारत ने बांग्लादेश से लगी सभी सीमाओं पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़े- Hindenburg Report पर मचा सियासी घमासान, विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरा, रखी ये बड़ी मांग
BSF के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'बीएसएफ को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 1,000 बांग्लादेशी नागरिकों के सीमा पर आने की बात पता चली, जो भारत में शरण लेने के इरादे से सीमा पर आ रहे थे.' उन्होंने आगे कहा 'सीमा नियंत्रण, सुरक्षा व प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है। इसके अलावा, अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ घनिष्ठ सहयोग जारी रखने का निर्णय लिया गया है.'
वहीं बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बाद पीएम शेख हसीना पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ के भाग गई थी. जिसके बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. फिलहाल बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार करने के लिए एडीजी के नेतृत्व में समिति का गठन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.