Mob Lynching: गुजरात में BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या, बेटी के अश्लील वीडियो का किया था विरोध

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 26, 2022, 07:13 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

BSF Soldier lynched: बीएसएफ जवान अपनी बेटी का आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करने वाले किशोर के घर गया था. 

डीएनए हिंदी: Gujarat News- गुजरात में भीड़ हिंसा (Mob Lynching) का मामला सामने आया है. नाडियाड (Nadiad) जिले के एक गांव में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के एक जवान को कई लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया है. BSF जवान अपनी बेटी के अश्लील वीडियो को सर्कुलेट किए जाने का विरोध कर रहा था. इसी दौरान कहासुनी हो गई, जिसमें जवान की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- दो एयरपोर्ट पर पॉजिटिव मिले 8 विदेशी, एक गायब, कर्नाटक के स्कूलों में मास्क अनिवार्य

15 साल के लड़के ने ऑनलाइन पोस्ट किया था वीडियो

भीड़ हिंसा की यह घटना नाडियाड जिले के चकलासी गांव (Chaklasi Village) में हुई है, जहां बीएसएफ जवान 15 साल के एक किशोर के घर शनिवार को विरोध जताने गया था. आरोप है कि इसी किशोर ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था. सूत्रों के मुताबिक, इस किशोर और बीएसएफ जवान की बेटी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. इसी दौरान किशोर ने उस लड़की का एक अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे उसने ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. जब बीएसएफ जवान इसका विरोध करने लड़के के घर पहुंचा तो वहां उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया.

पढ़ें- Viral Video: ग्वालियर के महाराज हैं Jyotiraditya Scindia, फिर भी पहनाई इस बुजुर्ग मंत्री को हाथ से चप्पल, जानिए पूरा मामला

जवान के साथ पत्नी और बेटे भी थे

पुलिस के पास दर्ज FIR के मुताबिक, बीएसएफ जवान जब विरोध करने के लिए आरोपी किशोर के घर पहुंचा था तो उसके साथ पत्नी, दो बेटे और भतीजा भी था. ये सभी एकसाथ किशोर के घर पहुंचे थे. वहां उन्होंने किशोर की हरकत की शिकायत की तो उसके परिजन भड़क गए. उन्होंने बीएसएफ जवान के साथ गालीगलौच शुरू कर दी. उसने इसका विरोध किया तो किशोर के परिजनों की भीड़ ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी फिलहाल इस घटना के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, किशोर के परिजन फरार हैं और उन्हें तलाश किया जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.