आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है. अदालत के आरक्षण में क्रीमीलेयर वाले फैसले के बाद मायावती की पार्टी बीएसपी ने आंदोलन छेड़ दिया है. वहीं मायावती लगातार सभी नेताओं पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रही हैं. रविवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है.
मायावती ने साधा निशाना
मायावती ने एक्स पर लिखा कि 'केन्द्र में बीजेपी की सत्ता आने से पहले कांग्रेस ने अपनी सरकार में राष्ट्रीय जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई थी जो अब इसकी बात कर रहे हैं, जवाब दें? जबकि बीएसपी इसके हमेशा ही पक्षधर रही है, क्योंकि इसका होना कमजोर वर्गों के हित में बहुत जरूरी है.'
वहीं उन्होंने आगे लिखा कि 'सपा और कांग्रेस आदि जैसी इन आरक्षण विरोधी पार्टियों के साथ अब किसी भी चुनाव में इनसे कोई गठबन्धन आदि करना क्या SC, ST व OBC वर्गों के हित में उचित होगा. यह कतई नहीं होगा ऐसे में अब इनको खुद अपने दम पर खड़े होना है, यही सलाह.'
ये भी पढ़ें:कोई नहीं दुनिया में इनसे उम्रदराज, जापान की इस महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड.. उम्र जान हो जाएंगे हैरान
राहुल गांधी ने क्या बोला?
दरअसल, राहुल गांधी शनिवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. राहुल गांधी ने कहा, '90 % ऐसे लोग हैं, जो सिस्टम के बाहर हैं, लेकिन उनके बगैर देश नहीं चल सकता है.' वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन सभी लोगों को सिस्टम के अंदर लाने के लिए 50% आरक्षण की सीमा को खत्म करना होगा.
बता दें कि प्रयागराज में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने देशव्यापी जातीय जनगणना कराने की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया में भी शीर्ष के सभी एंकर भी 90% में से नहीं है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 'मेरे इस मांग से बीजेपी मुझपर जाती में देश को बाटने का आरोप लगाएगी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.