आज से बजट सत्र का दूसरा चरण, ED-CBI कार्रवाई और अडानी जैसे मुद्दों पर विपक्ष का हल्लाबोल, सरकार को घेरने की तैयारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 13, 2023, 06:08 AM IST

Gautam Adani Hindenburg controversy

Budget Session 2023: बजट सत्र के पहले चरण में विपक्षी दलों ने अडानी को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया था.

डीएनए हिंदी: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण (Budget Session 2023) आज यानि सोमवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के इस दूसरे चरण के दौरान भी सरकार और विपक्ष के बीच हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. सत्र के शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडाणी विवाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. विपक्षी दलों की करीब 10 बजे संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक होने की उम्मीद है.  संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलने की संभावना है.

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में सांसद हिस्सा लेंगे जहां पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. विपक्षी दलों द्वारा सत्र के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग, अडाणी विवाद, चीन के साथ सीमा गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए जा सकते हैं. कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा कि उनकी पार्टी अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को उठाना जारी रखेगी और सरकार से सवाल पूछेगी क्योंकि सत्र के पहले चरण में इस बारे में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था. इसमें मुख्य मुद्दा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग का रहने की संभावना है. यह विषय नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ जारी जांच को लेकर चर्चा में है. समाजवादी पार्टी, वाम दल और द्रमुक भी संघीय ढांचे पर आघात और संस्थाओं के कथित दुरूपयोग को लेकर विरोध व्यक्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाने वालों का न दें साथ', कर्नाटक में PM मोदी का राहुल पर निशाना 

बजट सत्र का पहले चरण में अडानी मुद्दे पर हुआ था हंगामा
बजट सत्र के पहले चरण के दौरान विपक्षी दलों ने अडानी को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था. लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बावजूद कुछ कामकाज तो हुआ लेकिन राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध लगातार जारी रहा. बता दें कि बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन 13 फरवरी को भी लोकसभा की कार्यवाही तो दिनभर सुचारू रूप से चली थी, लेकिन राज्यसभा में आखिरी दिन भी हंगामा जारी रहा. जिसके कारण राज्य सभा के सभापति धनखड़ को सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित करनी पड़ी थी.

लेकिन संसद के बजट सत्र के दो चरणों के बीच इस एक महीने के अवकाश के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के संबंधों के बीच और ज्यादा खटास आ गई है जिसका असर संसद की कार्यवाही पर भी पड़ना तय माना जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया को सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और बीआरएस के विस्तार के अभियान में जुटी के. कविता से ईडी ने दिल्ली बुलाकर पूछताछ की है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार पर भी जांच एजेंसी लगातार शिकंजा कस रही है.

ये भी पढ़ें- समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने का केंद्र ने किया विरोध, कहा- ये भारतीय पारिवारिक सिस्टम के खिलाफ

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग
एक तरफ जहां सत्ताधारी भाजपा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर जाकर भारत के लोगों और भारतीय लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस, टीएमसी और बीआरएस जैसे विरोधी दल जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, एलआईसी एवं एसबीआई द्वारा निजी कंपनियों में किए गए निवेश, महंगाई और महिला आरक्षण समेत अन्य कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए विशेषाधिकार हनन के मामले को लेकर भी भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है.

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर आदतन विशेषाधिकार हनन करने का आरोप लगाते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की तो वहीं कांग्रेस के साथ-साथ टीएमसी और डीएमके के सांसद ने भी राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का कोई मामला ही नहीं बनता. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.