उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. सिकंदराबाद इलाके में एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया जिससे पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. जेसीबी की मदद से लेंटर को हटाया जा रहा है.
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिए गए हैं. यह हादसा सिकंदराबाद की आशापुरी कॉलोनी में हुआ है. सिकंदराबाद इलाके की आशापुरी कॉलोनी में रहने वाले रियाजुद्दीन का घर अचानक सिलेंडर फटने से जमींदोज हो गया. मकान की छत गिर गई.
डीएम ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है. राहत और बचाव का कार्य जारी है. पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. एंबुलेंस और जेसीबी को भी बुला लिया गया है. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें- कुर्सियां फेंकी, मंच तोड़ा... महाराष्ट्र के अकोला में योगेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की, VIDEO
पुलिस,प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. मलबे को हटाकर उसमें कोई और तो नहीं है यह देखा जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.