अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से सिवान जाने वाली प्राइवेट बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बस में लगभग 60 यात्री बैठे हुए थए. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल मृत्कों का पहचान नहीं हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा
अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस ट्रक से जा टकराई. बता दें कि ये घटना शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 68 प्वाइंट किलोमीटर के पास की है. घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 4 यात्रियों का जान चली गई. साथ ही 11 लोग गंभार रूप से गायल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा है. वहीं, 3 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना पर एसपी समेत सभी पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-Kanpur के विवादित पूर्व सपा विधायक Irfan Solanki पर ED का शिकंजा, इस मामले में शुरू हुई जांच
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि बस दिल्ली से सीवान जा रही थी. हादसे में 4 यात्रिसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बस पलटने से सड़क पर जाम लग गया था. बाद में पुलिस ने क्रन बुलाकर बस को हटवाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.