बस अड्डे पर कर रहे थे इंतजार, अचानक स्टार्ट हुई बस की चपेट में आने से 3 की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 07, 2023, 02:05 PM IST

Bus Accident Video

Vijayawada Bus Accident: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक बस अड्डे पर खड़ी बस अचानक स्टार्ट हो गई और तीन लोगों को कुचल गई.

डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया. विजयवाड़ा के एक बस टर्मिनल पर बस का इंतजार कर रहे लोगों के सामने खड़ी बस अचानक चल पड़ी. यह बस सीधे बस टर्मिनल के अंदर घुस गई और वहां बैठे कई यात्रियों को कुचल दिया. अब इस घटना का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक बस लोगों पर चढ़ जाती है और जब तक लोग समझ पाते तब तक वह कई यात्रियों को कुचल चुकी थी. 

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के लिए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है. यह घटना विजयवाड़ा के पंडित नेहरू बस टर्मिनस की है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर हुई. यहां खड़ी एक बस अचानक चल पड़ी और प्लेटफॉर्म संख्या 12 से टकरा गई. अचानक चल पड़ी बस की चपेट में आने से कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें- कैब ड्राइवर ने राइड कैंसल करके कमा लिए 23 लाख रुपये, हैरान कर देगी ये ट्रिक

ड्राइवर ने आगे बढ़ा दी थी बस
हादस में घायल हुए लोगों में से कुल 3 लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में 18 महीने की एक बच्ची भी शामिल थी. क्षेत्रीय प्रबंधक एम येसु दनम ने इस बारे में कहा, 'ड्राइवर ने बैक गियर लगाने के बजाय बस को आगे बढ़ दिया और बस प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.'

यह भी पढ़ें- PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, 'जब ये आए, आतंकियों, नक्सलियों के हौसले बढ़ गए' 

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए. इसके अलावा, इस घटना के जांच के आदेश भी दिए गए हैं. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.