दिल्ली से बिहार जा रही यत्रियों से भरी डबल डेकर बस में आग लग गई. आग की लपटें तेज होती देख यात्रियों में भगदड़ मच गई, इस दौरान यात्रियों और बस चालक-परिचालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसा हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ. बता दें कि एक डबल डेकर बस रात करीब 8 बजे यात्रियों को लेकर बिहार के सुपौल जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ.
बस से कूदकर लोगों ने बचाई जान
देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच यात्रियों ने तत्काल बस को रुकवाया और कूदकर अपनी जान बचाई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची. कई देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें-प्यार के लिए पार कर डाली सीमा, प्रेमिका से मिलने की आस में पाकिस्तान से भारत पहुंचा युवक
जानकारी के अनुसार, जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.