UP Cabinet Meeting: नाइट सफारी से लेकर डिफेंस कॉरिडोर तक, योगी कैबिनेट में इन 16 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 16, 2022, 01:52 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इनमें जेल मैन्युअल से लेकर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी शामिल है. 

डीएनए हिंदीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक (UP Cabinet Meeting) आयोजित की गई. इसमें कई अहम विभागों के कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इनमें पर्यटन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक के प्रस्ताव शामिल है. सीएम योगी ने नए जेल मैन्युअल को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को भी मंजूरी दी गई है. बैठक में जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.  

इन 16 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

- यूपी के नए जेल मैन्युअल को मिली मंजूरी
- कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मंजूरी
- औद्योगिक विकास यानी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी
- जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए निर्देश
- पर्यटन विभाग द्वारा इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी
- प्रतापगढ़ नगर में मांधाता बाजार नगर पंचायत के गठन का प्रस्ताव हुआ मंजूर
- जौनपुर की मुंगरा बादशाह नगर पालिका के क्षेत्रफल में विस्तार का प्रस्ताव मंजूर
- रामपुर में नए फायर स्टेशन के प्रस्ताव पर लगी मुहर
- ऊर्जा विभाग की 2 कंपनियां की गई मर्ज
- जल विधुत निगम और जवाहर निगम को किया गया मर्ज
- नगर विकास के कई प्रस्ताव पर मुहर
- नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी
- बुंदेलखंड में 15 करोड़ अन्य क्षेत्र में 10 करोड़ की सब्सिडी की थी व्यवस्था
- अब नॉन बुंदेलखंड में 7% बुंदेलखंड में 10% अधिक सब्सिडी मिलेगी
- अब समयसीमा के अंदर ही उधोग स्थापित करने पर मिलेगी सब्सिडी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.