India Canada Row: कनाडा के उच्चायुक्त ने भी उगला जहर, पन्नू-निज्जर केस में भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 20, 2024, 07:57 AM IST

कनाडाई उच्चायुक्त ने उगला जहर

India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के अनर्गल आरोप लगाने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण बन गए हैं. अब नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायुक्त ने भारत छोड़ने के बाद जगर उगला है.

भारत और कनाडा (India-Canada Relation) के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री के बाद अब भारत में उच्चायुक्त कैमरन मैके ने भी बड़ा बयान दिया है. मैके ने निज्जर और पन्नू की हत्या की साजिश में भारत की भागीदारी का आरोप लगाया है. बता दें कि इस मामले में भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस पर अपना बयान दे चुके हैं.

उच्चायुक्त ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप 
कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो गया था. इसके बाद उन्होंने भारत छोड़ दिया थी. अब खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर और पन्नू की हत्याकांड में भारत पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि भारत ने अमेरिका और कनाडा में कई लोगोंको पूरी योजना के तहत एक साथ निशाना बनाया था. ये उनकी एक सुनियोजित साजिश का परिणाम था. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री भी इसी से मिलता-जुलता बयान दे चुके हैं.


यह भी पढ़ें: India Canada diplomatic row: बाज नहीं आ रहा कनाडा, अब विदेश मंत्री ने कह दी ऐसी बात 


बता दें कि कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्याकांड में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था. अमेरिका ने एक पूर्व भारतीय अधिकारी विकास यादव पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की 'हत्या की साजिश रचने' का आरोप लगाया है. हालांकि, भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यादव अब किसी भी भारतीय एजेंसी के साथ नहीं जुड़े हैं. कनाडा के उच्चायुक्त मैके ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार ऐसा मानती है कि उसके एजेंट कनाडा और अमेरिका में हिंसा करने के बाद बच निकलेंगे.


यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह के ड्रोन अटैक पर भड़के PM नेतन्याहू, 'बहुत बड़ी गलती की है, इसका अंजाम...'


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.