Air India फ्लाइट की सीट में रखी चीज देखकर यात्रियों के उड़े होश, बरामद हुआ 'मौत का सामान'

Written By रईश खान | Updated: Nov 02, 2024, 04:56 PM IST

Cartridges in Air India Flight: एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दुबई से दिल्ली पहुंची फ्लाइट AI916 में यात्रियों की एक सीट की पॉकेट में एक कारतूस बरामद हुआ है. IGI एयरपोर्ट पुलिस इसकी जांच कर रही है.

भारतीय एयरलाइंस पिछले कुछ समय से धमकियों के दौर से गुजर रही हैं. लगभग तीन हफ्तों में 300 से ज्यादा भारतीय एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं. इस बीच एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट में जिंदा कारतूस मिला है. यह फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी. यात्रियों की सीट में यह कारतूस रखा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली पहुंची फ्लाइट AI916 में यात्रियों की एक सीट की पॉकेट में कारतूस बरामद हुआ. हालांकि उस समय यात्री फ्लाइट से सुरक्षित उतर गए थे. एयर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी शिकायत IGI एयरपोर्ट पुलिस से की.

जांच में जुटी IGI एयरपोर्ट पुलिस
एयरपोर्ट पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस जांच करने में जुटी है कि उस दिन इस सीट पर कौन बैठा था. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर गहन जांच के बावजूद जिंदा कारतूस फ्लाइट के अंदर तक कैसे पहुंचा.

बता दें कि 14 से 29 अक्टूबर तक इन 16 दिनों के अंदर 300 से ज्यादा भारतीय फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली थी. बम की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से जगदीश उइके नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. नागपुर पुलिस ने बताया कि जगदीश को जांच के लिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा था, 31 अक्टूबर को उसने सरेंडर कर दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.