डीएनए हिंदी: लोकसभा में सवाल पूछे जाने के बदले कैश और गिफ्ट लेने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके एक्स पार्टनर ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उनकी पार्टी टीएमसी ने भी लगता है कि इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मामले पर महुआ मोइत्रा से जानकारी मांगी गई थी जो उन्होंने पार्टी को उपलब्ध कराई है. चूंकि मामला संसद से जुड़ा है तो इसकी संसदीय फोरम पर जांच होनी चाहिए. टीएमसी ने साफ कर दिया है कि चूंकि यह मामला निर्वाचित सांसद का है और आरोप गंभीर हैं तो संसद के ही किसी उचित फोरम पर जांच हो सकती है. पार्टी के दूसरे नेता इस पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
ऐसा लग रहा है कि टीएमसी की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा के लिए आने वाले दिन आसान नहीं रहने वाले हैं. बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के आरोपों के बाद उनके एक्स पार्टनर ने भी पेट चोरी करने से लेकर जान से मारने की धमकी तक के आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे वक्त में देखना होगा कि टीएमसी सांसद कैसे इस विवाद का सामना करती हैं. दूसरी ओर ममता बनर्जी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: साड़ी में नजर आने वाली महुआ मोइत्रा को इन तस्वीरों में देख झटका खा जाएंगे, पहचानना भी होगा मुश्किल
पार्टी ने भी छोड दिया महुआ मोइत्रा को अकेले
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस विवाद से पल्ला झाड़ते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. पार्टी के किसी चर्चित लीडर ने अब तक महुआ मोइत्रा का खुलकर समर्थन किया है. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी की सांसद पर सवाल पूछने के बदले कैश और उपहार लेने का आरोप लगाया था. बिजनेसमैन हीरानंदानी ने भी अपने हलफनामे में दावा किया है कि अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उन्होंने महुआ की लोकसभा आईडी का इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें: टाइगर के सामने कुत्ते ने दिखाई अकड़, वीडियो में देखें पलक झपकते ही क्या हुआ
महुआ पर महंगे गिफ्ट लेने से लेकर कई और आरोप
टीएमसी सांसद पर बिजनेसमैन ने महंगे गिफ्ट और कैश लेने का आरोप लगाया है. मुंबई के मशहूर कारोबारी का कहना है कि महुआ से 2017 में उनकी मुलाकात हुई थी और उसके बाद वह उनकी करीबी और अच्छी दोस्त बन गई थीं. लोकसभा में अडानी को निशाना बनाकर पीएम मोदी को घेरने के बदले में उन्होंने महंगे गिफ्ट, विदेशों में छुट्टियों और एयर टिकट समेत कई तोहफे लिए. दिल्ली के बंगले का इंटीरियर कराने के लिए भी मदद लेने का आरोप हीरानंदानी ने लगाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर