CAT Result 2022: आ गया CAT 2022 का रिजल्ट, यहां जानिए स्कोर कार्ड देखने का तरीका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 21, 2022, 08:36 PM IST

Download CAT 2022 Score Card

Check CAT 2022 Score Card Online: IIM में एडमिशन के लिए CAT Exam 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा CAT 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने जानकारी दी है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. IIM की ओर से बताया गया है कि CAT Entrance Exam 2022 में कुल 11 स्टूडेंट ऐसे हैं जिनको 100 परसेंटाइल नंबर मिले हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इन 11 में एक भी लड़की शामिल नहीं है.

CAT 2022 Topers List में दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना के दो-दो स्टूडेंट शामिल हैं. इसके अलावा, गुजरात, हरियाणा, केरले, मध्य प्रदेश और यूपी के भी एक-एक स्टूडेंट को 100 पर्सेंटाइल नंबर मिले हैं. 22 स्टूडेंट ऐसे हैं जिनको 99.99 पर्सेंटाइल नंबर मिले हैं. इन 22 में 21 लड़के और 1 लड़के शामिल हैं. इस बार 90 नॉन IIM इंस्टिट्यूट अपने मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए CAT Exam के नंबर को ही तरजीह देंगे.

यह भी पढ़ें- Amit Shah भाषण के बीच में टोकने पर लोक सभा में भड़के, नशे पर कह दी ऐसी बात 

How to Download CAT Result
अगर आपने कैट 2022 की परीक्षा दी थी तो आपके पास अपना रोल नंबर जरूर होगा. 

यह भी पढ़ें-  Coronavirus: सरकार ने जारी की कोरोना एडवाइजरी, घर से बाहर निकलने पर करना होगा ये सब

आपको बता दें कि इस साल CAT Exam 27 नवंबर को हुआ था. इस परीक्षा के हिसाब से ही IIM और कई अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों के मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला मिलता है. उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के मानदंड हर आईआईएम में अलग-अलग हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Cat cat 2022 CAT 2022 official website CAT Score Card