CBI को मेरे लॉकर में कुछ भी नहीं मिला, फिर केंद्र पर भड़के Manish Sisodia

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 30, 2022, 03:42 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. उनकी लॉकर की तलाशी में जांच एजेंसी को कुछ नही मिला है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  ने कहा है कि CBI को उनके लॉकर की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला और एजेंसी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. सीबीआई के चार सदस्यीय एक दल ने गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में सिसोदिया के बैंक लॉकर कीमंगलवार को करीब दो घंटे तलाशी ली. 

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया उन 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है.

'केजरीवाल के शिक्षा मॉडल में भी हुआ भ्रष्टाचार, 6,133 की जगह बनाए 4,027 क्लास रूम', BJP का आरोप

CBI को मनीष सिसोदिया के लॉकर से कुछ भी नहीं मिला

तलाशी खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे आज तलाशी में सीबीआई से क्लीन चिट मिली. उन्हें मेरे लॉकर या आवास की तलाशी से कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे कानून का उल्लंघन होता हो.'

'एक कश्मीरी BJP में कैसे शामिल हो सकता है?' कांग्रेस नेताओं पर भड़के गुलाम नबी आजाद

CBI का स्वागत क्यों कर रहे हैं मनीष सिसोदिया?

मनीष सिसोदिया और सीबीआई की टीम बैंक पहुंची तो मीडियाकर्मियों के बीच धक्का मुक्की हुई और भीड़ जमा हो गई. डिप्टी सीएम ने सोमवार को ट्वीट किया था, 'सीबीआई का स्वागत है. कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई का स्वागत है. जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.'

Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया के लॉकर की हो रही तलाशी, CBI टीम PNB बैंक पहुंची

31 जगहों पर CBI ने डाली थी रेड

सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 जगहों पर छापे मारे थे. मनीष सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं. 

AAP के जवाब में BJP का नया पैंतरा- दिल्ली विधानसभा परिसर में रातभर धरने पर बैठेंगे विधायक

 जब सिसोदिया ने केंद्र सरकार को कहा सीरियल किलर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में कहा था कि राज्य की सरकारों को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार एक सीरियल किलर की तरह बर्ताव कर रही है. उन्होंने यह भी कहा थ कि उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी फर्जी और महज सूत्रों पर आधारित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi AAP-BJP face-off Delhi Assembly session top developments