Manish Sisodia के घर छापेमारी, CBI की एफआईआर में 15 लोगों का नाम, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 19, 2022, 08:21 PM IST

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर की छापेमारी

Manish Sisodia CBI raid: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद एफआईआर में सिसोदिया समेत कुल 15 आरोपियों का नाम दर्ज कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि इस मामले में ईडी की जांच भी शुरू हो सकती है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) का मामला उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गले की फांस बन गया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास समेत दिल्ली-एनसीआर की 21 जगहों पर छापेमारी की. इसी मामले में दर्ज एक एफआईआर में सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को नामजद किया है. मनीष सिसोदिया के अलावा कई अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई और सिसोदिया की गाड़ी की भी तलाशी ली गई. सीबीआई की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि चाहे कितनी भी कोशिश की जाए लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य पर मनीष सिसोदिया का काम नहीं रुकेगा. वहीं, बीजेपी का कहना है कि इस मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तय है.

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली के आबकारी कमिश्नर आनंद तिवारी के घर पर भी छापा मारा. मनीष सिसोदिया के घर पर 8 घंटे से ज्यादा से छापेमारी जारी है. इस छापेमारी को लेकर जहां बीजेपी और AAP आमने-सामने हैं वहीं कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने तो यहां तक आरोप लगाए हैं कि मनीष सिसोदिया ने इस मामले में तेलंगाना के एक होटल में जाकर डील की थी.

यह भी पढ़ें- 'मनीष सिसोदिया के घर केवल पेंसिल और ज्योमेट्री बॉक्स ही मिलेंगे', CBI रेड पर बोले राघव चड्ढा

                   "मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी के मामले में क्या-क्या हुआ"

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के घर CBI ने क्यों मारी रेड? किन सवालों के जवाब तलाश रही है जांच एजेंसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Manish Sisodia cbi raid Delhi Excise Policy aam aadmi party