सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI की छापेमारी, बीमा घोटाले में हो रही है जांच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 17, 2023, 11:48 AM IST

Satyapal Malik

Satyapal Malik CBI: सीबीआई ने आज बीमा घोटाले के सिलसिले में सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी के घर पर भी छापेमारी की है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के कथित बीमा घोटाले में सीबीआई ने बुधवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस मामले में सीबीआई ने एक ऐसे शख्स के घर पर भी छापेमारी की है जिसे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पूर्व सहयोगी बताया जा रहा है. इसी मामले में सीबीआई ने 28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक से पूछताछ भी की थी. अक्टूबर 2022 में भी सत्यपाल मलिक के बयान दर्ज कराए गए थे.

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर और दिल्ली में नौ जगहों पर छापेमारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यपाल मलिक के पूर्व मीडिया सलाहकार के घर भी छापेमारी की गई है. दरअसल, सत्यपाल मलिक ने एक ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम और पीडब्ल्यूडी के ठेकों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. सीबीआई ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की थी. इसी सिलसिले में जांच और छापेमारी की जा रही है.

इस पर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई शिकायकर्ता को ही परेशान कर रही है. उन्होंने कहा, 'सुनक बाली उस समय मेरे मीडिया सलाहकार थे. उनको कोई सरकारी सैलरी भी नहीं मिलती थी.'

यह भी पढ़ें- IPL से भी ज्यादा रोमांचक हुई कर्नाटक के CM पद की जंग! 'पावरप्ले' में कौन मारेगा बाजी?

सत्यपाल मलिक से भी हुई थी पूछताछ
हाल ही में सीबीआई ने सत्यपाल मलिक से लंबी पूछताछ की थी. सत्यपाल मलिक ने ही आरोप लगाए थे कि जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान दो फाइलों को क्लियर करने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की गई थी. हालांकि, उन्होंने ये आरोप रिटायरमेंट के बाद लगाए. जम्मू-कश्मीर के बाद वह गोवा और मेघालय के भी राज्यपाल रहे थे.

यह भी पढ़ें- 4 दिन पहले दिल्ली सरकार ने हटाया, अब अधिकारी का दावा, 'गायब कर दी गईं आबकारी नीति की फाइलें'

इन दिनों सत्यपाल मलिक मोदी सरकार पर जमकर हमलावर हैं. पुलवामा हमले को लेकर भी उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस बात की जानकारी थी कि सुरक्षा के इंतजाम कम थे लेकिन उन्होंने उस वक्त चुप रहने को कहा. सत्यपाल मलिक पहलवानों के धरने में भी पहुंचे थे और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Satyapal Malik CBI Insurance Scam cbi raid