डीएनए हिंदी: दिल्ली शराब कथित घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने इस मामले में शुक्रवार को केजरीवाल को समन भेजा है. सीबीआई ने दिल्ली के सीएम को 16 अप्रैल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है. जांच एंजेसी ने नोटिस में कहा कि नई शराब नीति मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. इस तरह का आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस आरोपों को खारिज किया था. दिल्ली सरकार ने ये नई शराब नीति बाद में वापस ले ली थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं मिलेगी बिजली फ्री? AAP के आरोप के बाद एलजी ने फाइल पर किए हस्ताक्षर
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने 17 अगस्त, 2022 को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था, ‘यह आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट या कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का बांटना आदि में अनियमितताएं बरती गईं.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: दिल्लीवालों को कितनी मिलती है बिजली सब्सिडी, यहां समझें पूरा जोड़ भाग
AAP ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी ने सीबीआई के इस नोटिस को अत्याचार बताया है. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह इस मामले में शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'अत्याचार का अंत जरूर होगा. अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने के मामले में शाम 6 बजे मैं प्रेसवार्ता करूंगा.'
इस मामले की जांच सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रही है. केजरीवाल का नाम ईडी की चार्जशीट में भी है. लेकिन आरोपी के तौर पर नहीं है. फिलहाल अरविंद केजरीवाल का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.