डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मेन लाइन पर पटरी की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है. बिजली का कार्य किया जा रहा है.वैष्णव ने कहा कि रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की गई है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार शाम भुवनेश्वर में कहा, ‘हमने तीन ट्रेन से जुड़ी दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं.’ राज्य सरकार की मदद के साथ केंद्र बालासोर, कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायल मरीजों को हरसंभव उपचार मुहैया करा रहा है. वैष्णव ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को हर सुविधा दी जा रही है. डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल कर रही है.
ये भी पढ़ें- बालासोर में युद्धस्तर पर चल रहा रेल यातायात बहाली का काम, 150 से ज्यादा ट्रेनों पर असर, Video में देखें ताजा हालात
मृतकों का सही आकंड़ा आया सामने
उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. ओडिशा सरकार ने रेल हादसे में मृतकों की संख्या रविवार को 288 से संशोधित कर 275 कर दी और घायलों की संख्या 1,175 बताई है. मुख्य सचिव पीके जेना के मुताबिक, कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई थी. उन्होंने कहा कि विस्तृत सत्यापन और बालासोर जिलाधिकारी की एक रिपोर्ट के बाद संशोधित मृतक संख्या 275 है.’
ये भी पढ़ें- क्या है इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, पटरी पर दौड़ रही ट्रेनों के लिए कैसे करता है काम?
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट और एक मालगाड़ी से जुड़े रेल हादसे को देश के सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक के तौर पर देखा जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.