CBSE Board Exam 2023: बोर्ड ने जारी किया 10वीं 12वीं कक्षाओं का शेड्यूल, डेटशीट देखने से लेकर जानें कैसे करें डाउनलोड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 30, 2022, 09:26 AM IST

CBSE Board ने जेईई और नीट की परीक्षाओं को ध्यान में रखकर जारी किया शेड्यूल. 16 मार्च तक अंतिम होगी मुख्य परीक्षाएं. 

डीएनए हिंदी: सीबीएसई की बोर्ड एग्जाम की (CBSE Board Exam DateSheet) डेटशीट गुरुवार को जारी कर दी गई है. 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम एक ही साथ 15 फरवरी से शुरू होंगे. सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूल में (Cbse Board Exam Schedule) परीक्षा के शुरू होने की समय सारणी से लेकर अन्य सभी डिटेल भी दी गई है. वहीं स्टूडेंट्स डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे 

सीबीएसई ने इन बातों को ध्यान में रखकर तैयार किया शेड्यूल

सीबीएसई के प्रैक्टिकल बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल में कम छात्रों वाली मुख्य परीक्षाओं को सबसे पहले रखा गया है. यह एक से 15 जनवरी तक होगी. परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस बजे से रखा गया है. इसको लेकर सभी स्कूलों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही शेड्यूल तैयार करने के दौरान नीट और जेईई मेन की परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा गया है. ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी को देखते हुए 12 के साइंस साइड के भी विषयों की परीक्षा 16 मार्च तक खत्म हो जाएगी, जिसके बाद छात्रों को जेईई एग्जाम की तैयारी का समय भी मिल जाएगा. 

ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख और समय घोषित कर दिया है. इस बार  दोनों ही कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम की शुरुआत एक साथ होगी. आप परीक्षाओं की डेटशीट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल भी ले सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.