CBSE Result 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, जानें पूरी डीटेल्स

अनामिका मिश्रा | Updated:Apr 21, 2024, 06:43 PM IST

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. अब सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई जल्द ही रिजल्ट जारी करने वाला है. आप अपना रिजल्ट results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त हुई थी. इस परीक्षा में लगभग 39 छात्र शामिल हुए थे. अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें की CBSE परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे.

इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट
2023 में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट एक साथ 12 मई को जारी किया था. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है. हालांकि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर कोई डेट अभी तक नहीं जारी की गई है. अभी यह भी तय नहीं है कि दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक ही दिन जारी होंगे या अलग-अलग. 


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस उम्मीदवार नहीं जुटा पाए प्रस्तावक, चुनाव अधिकारी ने रद्द किया नामांकन  


 

CBSE रिजल्ट यहां करें चेक
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं. यहां सीबीएसई क्लास 10वीं रिजल्ट 2024/ सीबीएसई क्लास 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रोल नंबर और सभी जानकारी को भरकर सबमिट करें. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

cbse results 2024 class 10 Cbse 10th and 12th result will be out soon check details date cbse board result 2024 date class 10th cbse gov in class 10 result 2024 seba cbse 10th result 2024 punjab class 10 cbse result 2024 up board class 10 cbse result 2024 jac board