डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही करीब 35 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in या डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार बिना इंटरनेट के SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से CBSE 10 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर, 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपको मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Income Tax Return Deadline बढ़ाने पर सरकार का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा
कैसा रहा 10वीं का रिजल्ट?
बता दें कि इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड (CBSE 10th Result 2022) परीक्षा में कुल 94.40% छात्र पास हुए हैं, जबकि 92.71% स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. 12वीं की तरह 10वीं के नतीजों में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 95.21% छात्राएं और 93.80% छात्र पास हुए हैं. इसके अलावा ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 90% रहा.
इस बार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. साल 2021 में बोर्ड ने ऐलान किया था कि 2022 में बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में होगी. इसके चलते अप्रैल से जून 2022 तक कक्षा 10वीं टर्म-2 की परीक्षा आयोजित की गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.