CBSE Board Exam Admit Card 2023: सीबीएसई 10वीं,12वीं के एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म? ऐसे करें डायरेक्ट डाउनलोड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 25, 2023, 12:40 PM IST

CBSE Board Exam 2023: जल्द जारी होने वाला है एडमिट कार्ड.

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. CBSE Board Exam 2023 की शुरुआत 15 फरवरी से होने वाली है. जो छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

छात्रों के लिए एडमिट कार्ड cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे. छात्र CBSE की वेबसाइट पर जाकर सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्टूडेंट इन वेबसाइट्स के बारे में बोर्ड के लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं.कब से कब हैं एग्जाम?

10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक किया जा रहा है. परीक्षाएं 10.30 बजे से लेकर 1.30 तक होंगी. 12वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी.

PSPCL Apprentice recruitment 2023: बिजली विभाग में नौकरियों की भरमार, 439 पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

छात्रों के एडमिट कार्ड में क्या होगा खास?

-
उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- परीक्षा का नाम
- विषय के नाम 
- एग्जाम शेड्यूल
- एग्जाम सेंटर और रिपोर्टिंग टाइम
- स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन

CBSE Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें?

CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 का एडमिट कार्ड 2023 सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकेगा.

1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. मेन वेबसाइट पर क्लिक करें.
3. लॉग इन क्रेडेंशियल पर क्लिक करें.
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
 
नोट: बिना एडमिट कार्ड के एग्जामिनेशन हॉल में छात्रों को एंट्री नहीं मिलेगी, इसलिए हर हाल में एडमिट कार्ड अपने साथ लेकर जाएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.