CBSE Board Practical exam datesheet: इस दिन से होंगे 10वीं, 12वीं बोर्ड प्रेक्टिकल एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 27, 2022, 05:25 PM IST

cbse board class 10, 12 practical exams datesheet released

CBSE Board Exam Datesheet Released: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को अब कमर कस लेनी है. cbse.gov.in पर चेक करें डेटशीट.

डीएनए हिंदी: CBSE (CBSE Class 10, 12 Board exams) बोर्ड ने आखिरकार 10वीं और 12वीं क्लास के प्रेक्टिकल एग्जाम की  डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा जारी की गई डेटशीट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं क्लास के प्रेक्टिकल एग्जाम 2 जनवरी से शुरू होंगे और 14 फरवरी तक चलेंगे. स्टूडेंट्स को CBSE board Practical exam schedule देखना है तो वो इसक लिए cbse.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं.

CBSE 2022: Practical Exam Dates

- कब से शुरू हो रहे एग्जाम: 02/01/2023
- कब खत्म होंगे एग्जाम: 14/02/2023
- मार्क्स/इंटरनेल ग्रेड्स कब से होंगे: 02/01/2023
- मार्क्स/ग्रेड्स अपलोड करने का आखिरी दिन: 14/02/2023

ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://www.cbse.gov.in/

कैसे करें CBSE Practical Exam Datesheet Download

- सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद 'Main website' पर क्लिक करें.
- थोड़ा नीचे स्क्रोल करने पर आपको 'LATEST @ CBSE' नजर आएगा. इसी में पहला नोटिफिकेशन प्रेक्टिकल एग्जाम को लेकर है.
- ऑफिशियल स्टेटमेंट रीड करने और डेटशीट पढ़ने के लिए इसी पर क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

10th cbse 12th cbse CBSE CBSE 12th Result