राजीव कुमार (Rajiv Kumar) भारत (India) के मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) हैं. वो देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यरत हैं. 15 मई 2022 को उन्होंने इस पद के लिए अपना कार्यभार संभाला था. आज दोपहर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) लेकर तारीखों की घोषणा की है. जिस प्रभावशाली और शायराना अंदाज से उन्होंने आज चुनावों की जानकारी दी है, इससे वो लोगों के बीच खूब चर्चा में बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं भारत के वर्तमान CEC राजीव कुमार.
IAS अधिकारी राजीव कुमार
64 वर्षीय राजीव कुमार एक पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार केंद्र सरकार के कई अहम मंत्रालयों में काम कर चुके हैं. साथ ही वो इससे पहले बिहार और झारखंड में भी कार्यरत रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Zee News Matrize Opinion Polls: कहां खिलेगा कमल और कहां लगेगा पंजा, कितना बड़ा फैक्टर हैं PM Modi, जानें जनता के मन की बात
काले धन के खिलाफ मुहिम
भारत सरकार में वित्त सचिव के रूप में वो कई बड़े आर्थिक बदलाव कर चुके हैं. खास कर बैंकिंग बीमा और पेंशन रिफॉर्म के लिए किए गए उनके कार्य को काफी सराहा जाता है. काले धन के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए उन्होंने हजारों शेल कंपनियों पर कार्रवाई की थी. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी एलएलबी की है, साथ ही वो टीईआरआई स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के भी छात्र रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कब होंगे देश में लोकसभा चुनाव? ECI के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी निगाहें
फरवरी 2025 तक वो इस पद पर बने रहेंगे
2024 का लोगसभा चुनाव राजीव कुमार के ही कार्यकाल में होने वाले हैं. साथ ही आगामी कई विधानसभा के चुनावों में भी वही मुख्य चुनाव आयुक्त रहेंगे. विगत राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव भी उनके कार्यकाल में ही संपन्न हुआ था. वो इस पद पर फरवरी 2025 तक बने रहेंगे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.