डीएनए हिंदी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई. बुधवार को वह मैसूर के पेरियापट्टना तालुके के एक गांव में झीलों को भरने वाले कार्यक्रम की शुरुआत करने गए थे. यहां उन्हें एक बटन दबाकर प्रोजेक्ट की शुरुआत करनी थी. सिद्धारमैया ने बटन दबाया लेकिन पानी उठाने वाली मोटर चालू ही नहीं हुई. इसके चलते मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की भी फजीहत हुई. इस घटना के बाद चामुंडेश्वरी विद्युत वितरण कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CESC) के एमडी और कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सी एन श्रीधर को सस्पेंड कर दिया है. श्रीधर पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगाया गया है.
मदुरै जिले के पेरियापट्टना तालुका के मुट्टिना मुल्लुसोगे गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें 150 झीलों को भरने वाली योजना की शुरुआत की जानी थी. इन झीलों को कावेरी नदी के पानी से भरा जाएगा. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जब बटन दबाया तो मशीन चालू ही नहीं हुई. उस वक्त CESC के एमडी सी एन श्रीधर वहां मौजूद नहीं थे ऐसे में सारी गाज उन्हीं पर गिरी.
यह भी पढ़ें- अब सऊदी अरब में भी मिलेगी शराब, जानिए कौन कर सकेगा खरीदारी
सस्पेंड हो गए MD
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीधर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. सस्पेंशन के लिए जारी लेटर में यह भी लिखा गया है कि CESC के एमडी और अन्य अधिकारियों को डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी रिमाइंड में कहा गया था कि इस कार्यक्रम के लिए और बिजली की पर्याप्त सप्लाई के लिए वे समुचित इंतजाम करें. उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कार्यक्रम में मौजूद भी रहना था और यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी तरह की समस्या न आए.
यह भी पढ़ें- 'चुनाव बाद करेंगे गिरफ्तार', राहुल गांधी पर भड़के क्यों हैं हिमंत सरमा
बता दें कि इतने बड़े आयोजन में इस तरह की चूक के चलते सिद्धारमैया सरकार की खूब किरकिरी हुई है. इसी के चलते सिद्धारमैया खासे नाराज बताए जा रहे हैं. श्रीधर पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन और ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगाया गया है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.